Monday 23 November 2015

चाहें आप ये सोचे की आप कर सकते या ये की नही कर सकते , दोनों स्थितियों में आप सही हैं । 

Wednesday 1 July 2015

वैज्ञानिक ऐसा कहते है की आज का युग विज्ञानं का युग है पर मुझे ऐसा लगता है की आज का युग देखादेखी का युग है, लोग एक दूसरे को देखकर अपने जीवन की राहा को चुनते है । इस कारण से वो भविष्य में ठोकर खाते हैं और कहते हैं की उस समय पर कोई अच्छा कैरियर कॉउंसलर मिल जाता तो आज ये दिन देखने को नही मिलते। और सबसे बड़ी विचित्र बात यह है की इस प्रकार की गलतिया होती है स्टूडेंट लाइफ में और ये गलतिया स्टूडेंट जीवन के एक अनोखे बदलाव पर आकर करते है वो है सब्जेक्ट सलेक्शन, कक्षा दसवीं के बाद । एक सर्वे ये बताता है की गणित विषय सलेक्शन करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी की परसेंटेज कक्षा दसवी में 70 से ज्यादा हैं इससे यह सिद्ध होता है की ये सभी है भविष्य के इंजीनियर । और इसी बड़ी गलती की वजह से आज के बेरोजगारी महसूस कर रहे है । 

आदरणीय भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने कहा है की उसी फील्ड में भविष्य बनाओ जहां आपका दिल कहे और जहां आपकी रुचि हो । 


Saturday 9 May 2015

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-
✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
रोज सिर्फ इतना करो -
🔺गम को "Delete"
🔺खुशी को "Save"
🔺रिश्तोँ को "Recharge"
🔺दोस्ती को "Download"
🔺दुश्मनी को "Erase"
🔺सच को "Broadcast"
🔺झूठ को "Switch Off"
🔺टेँशन को "Not Reachable"
🔺प्यार को "Incoming"
🔺नफरत को "Outgoing"
🔺हँसी को "Inbox"
🔺आंसुओँ को "Outbox"
🔺गुस्से को "Hold"
🔺मुस्कान को "Send"
🔺हेल्प को "OK"
🔺दिल को करो "Vibrate"
फिर देखो जिँदगी का
🔺"RINGTONE" कितना प्यारा बजता है!

Friday 1 May 2015

किताबों के पन्नें पलट के सोचते है ,
यूँ पलट जाए ज़िंदगी तो क्या बात है ,
तमन्ना जो पूरी हो ख्वाबो में ,
हक़ीक़त बन जाए तो क्या बात है ,
कुछ लोग मतलब के लिए ढूढ़ते है मुझे ,
बिन मतलब कोई आए तो क्या बात है ,
क़त्ल करके तो सब ले जायेगे दिल मेरा ,
कोई बातो से ले जाये तो क्या बात है ,
जो शरीफो की शराफत में बात ना हो ,
एक शराबी कह जाए तो क्या बात है ,
जिंदिगी रहने तक खुशी दूंगा सबको ,
किसी को मेरी मौत पे ख़ुशी मिल जाए तो क्या बात है ।
Unlogo ka vishwas mat karo
jinki FEELINGS waqt k sath
CHANGE ho jaye...........
...........vish
was un logo ka karo
jinki FEELINGS wese hi rahe
jab apka waqt CHANGE ho
jaye.
Life is like race between cat n
rat.....rat mostly wins.bcoz cat
runs 4 food & rat runs 4 life....
Moral: "purpose is more
important than need"
THREE SIMPLE RULES IN LIFE:
1. If you do not GO after what you want, you will never have it.
2. If you do not ask, the answer always be NO.
3. If you do not step FORWARD , you will always be in the same place.
Wrong is wrong even if
everyone is
doing it. Right is right even if
no one is
doing it.
Only Two People will tell you
the truth
about yourself : someone who
is angry
with you and someone who
loves you
very much..
A Stone Is Broken By The
Last Stroke Of Hammer. This
Doesn't Mean That The First
Stroke Is Useless.
Success Is a Result Of
Continuous Efforts.

Thursday 30 April 2015

विकल्प मिलेंगे बहुत ,
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी हैं
मंजिल तक जाने के लिए ।

Sunday 22 February 2015

If you are good person then don't waste your time trying to prove it.