Wednesday 20 April 2016

कोई शख्स कितना भी  छोटा क्यों न हो , उसे हौसला नहीं छोड़ना चाहिये । परेशानी मुश्किलें जिन्दिगी का हिस्सा हैं और तकलीफें कामयाबी की सच्चाई , जैसा कहा है  किसी ने खुदा ने ये वादा नहीं किया की आसमान हमेशा नीला ही रहेगा ,जिंदगी भर फूलों से भरी राहे मिलेगी , खुदा ने ये वादा नहीं किया की सूरज है तो बादल नहीं होगे , ख़ुशी है तो गम नहीं , सुकून है तो दर्द नहीं होगा । मुझे ऐसा कोई गुरुर नहीं की मेरी जिंदगी सब के लिए एक मिसाल बनेगी , मगर ये हो सकता है की कोई मायुस बच्चा किसी गुमनाम सी जगह से तालुख रखता हो , ये पढ़े और उसे चैन मिले , ये पढ़े और उसकी उम्मीद रोशन हो जाए , हो सकता है ये कुछ बच्चों को नाउम्मीदी से बाहर ले आए , और जिसे वो मजबूरी समझते है वो मज़बूरी ना लगे , उन्हें यकीन रहे वो जहां भी है खुदा उनके साथ है ।
क़ाश! हर हिन्दुस्तानी के दिल में जलती हुई लौ को पर लग जाए और उस लौ की परवाज़ से सारा आसमान रोशन हो जाए ।